बिहार में बिछेगी 110KM नई रेल लाइन, इन जगहों पर बनेने 15 नए स्टेशन New Railway Line



 बिहार में बिछेगी 110KM नई रेल लाइन, इन जगहों पर बनेने 15 नए स्टेशन New Railway Line

New Railway Line: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मालेगांव मंडल में अररिया-गलगलिया नई रेललाइन पर सोमवार को ट्रेन का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया गया. इस ट्रायल का उद्देश्य ट्रैक की तकनीकी जांच करना था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह यात्री ट्रेन संचालन के लिए पूरी तरह सुरक्षित और सही है. ट्रायल के दौरान रेलवे प्रशासन ने बेहद सावधानी और सतर्कता के साथ पूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया.

Comments