अब B.Ed डिग्री वालों को भी मिलेगा प्राथमिक स्कूलों में नौकरी का मौका NCTE B.Ed Approval
पहले क्या था सिस्टम?
अब तक होता ये था कि अगर किसी को प्राइमरी टीचर यानी क्लास 1 से 5 तक पढ़ाना होता था, तो उसके पास D.El.Ed, BTC या JBT जैसी डिग्री होनी जरूरी थी। और जिनके पास B.Ed डिग्री होती थी, उन्हें सिर्फ क्लास 6 से ऊपर की कक्षाएं पढ़ाने की अनुमति मिलती थी। इस वजह से हजारों B.Ed होल्डर प्राइमरी की भर्तियों से बाहर रह जाते थे, चाहे उन्होंने कितनी भी मेहनत से पढ़ाई क्यों न की हो।
अब क्या नया हुआ है?
अब NCTE ने अपना पुराना नियम बदल दिया है। नए नियम के मुताबिक, अगर आपने B.Ed किया है तो अब आप भी क्लास 1 से 5 तक पढ़ा सकते हैं। लेकिन एक छोटी सी शर्त है – आपको CTET या फिर अपने राज्य की TET परीक्षा पास करनी होगी। उसके बाद आप पूरे हक से प्राइमरी शिक्षक की भर्ती में शामिल हो सकते हैं।
बदलाव क्यों लाया गया?
इस बदलाव की मांग काफी समय से हो रही थी। कई B.Ed पास उम्मीदवारों ने अदालतों में याचिका दायर की थी कि उन्हें भी मौका मिलना चाहिए। आखिरकार कोर्ट के निर्देश और उम्मीदवारों के दबाव के बाद सरकार और NCTE को ये फैसला लेना पड़ा। और ये फैसला ना सिर्फ छात्रों के लिए राहत लेकर आया है बल्कि शिक्षा व्यवस्था के लिए भी एक बड़ा पॉजिटिव स्टेप है।
योग्यता क्या होनी चाहिए?
अगर आप भी इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा:
Comments
Post a Comment